10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेक्ट्रम हासिल करने के अन्य विकल्प उपलब्ध है : यूनिनॉर

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी यूनिनॉर हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम नहीं खरीद पायी है. यह नीलामी पिछले सप्ताह संपन्न हुई. कंपनी ने कहा है कि स्पेक्ट्रम हासिल करने के अन्य विकल्प उपलब्ध हैं. चाहे ये अधिग्रहण के जरिये हों या जरूरत के अनुसार स्पेक्ट्रम साझेदारी के जरिये हो. यूनिनॉर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी यूनिनॉर हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में अतिरिक्त स्पेक्ट्रम नहीं खरीद पायी है. यह नीलामी पिछले सप्ताह संपन्न हुई. कंपनी ने कहा है कि स्पेक्ट्रम हासिल करने के अन्य विकल्प उपलब्ध हैं. चाहे ये अधिग्रहण के जरिये हों या जरूरत के अनुसार स्पेक्ट्रम साझेदारी के जरिये हो. यूनिनॉर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक सूद ने कहा, ऐसा मत समझिए कि इस नीलामी से कहानी समाप्त हो गयी. हमारा मजबूत कारोबारी मॉडल है जो हमें वृद्धि दे रहा है.

हमें नहीं लगता कि यह मॉडल अगले कुछ साल में प्रदर्शन नहीं करेगा. नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनॉर की इकाई यूनिनॉर स्पेक्ट्रम नीलामी में शामिल हुई थी, लेकिन उसने कोई स्पेक्ट्रम नहीं खरीदा. यूनिनॉर के पास देश में 22 दूरसंचार सेवा क्षेत्रों में से सात में मोबाइल सेवाओं का परमिट है. फिलहाल कंपनी छह सेवा क्षेत्रों आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश पूर्व और पश्चिम में परिचालन कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें