14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10% घटेगी प्राकृतिक गैस की कीमत, 5.02 डालर प्रति इकाई होगा मूल्‍य

नयी दिल्ली : घरेलू प्राकृतिक गैस का मूल्य एक अप्रैल से 10 प्रतिशत से अधिक घटकर 5.02 डालर प्रति इकाई हो जाएगा जिससे ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्टरीज जैसी कंपनियों की आय प्रभावित होगी. इस घटनाक्रम से जुडे सूत्रों ने बताया कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्रों की औसत दरों के आधार पर प्राकृतिक गैस मूल्य का संशोधन […]

नयी दिल्ली : घरेलू प्राकृतिक गैस का मूल्य एक अप्रैल से 10 प्रतिशत से अधिक घटकर 5.02 डालर प्रति इकाई हो जाएगा जिससे ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्टरीज जैसी कंपनियों की आय प्रभावित होगी. इस घटनाक्रम से जुडे सूत्रों ने बताया कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्रों की औसत दरों के आधार पर प्राकृतिक गैस मूल्य का संशोधन एक अप्रैल से होना है.

नयी दर करीब 5.02 डालर प्रति एमएमबीटीयू होगी जबकि मौजूदा दर 5.61 डालर प्रति इकाई है.गुणवत्ता (ग्रॉस कैलोरिफिक वैल्यू) के आधार पर मूल्य करीब 4.67 डालर प्रति एमएमबीटीयू होगा जो फिलहाल 5.05 डालर एमएमबीटीयू है. भाजपा नीत राजग सरकार ने अक्तूबर 2014 में 31 मार्च तक देश में उत्पादित लगभग सभी प्राकृतिक गैस का मूल्य 5.61 डालर प्रति एमएमबीटीयू तय करने के लिए नये फार्मूले का उपयोग किया था.

अगले छह महीने के लिए गैस का मूल्य अमेरिका के हेनरी हब, ब्रिटेन के नैशनल बैलेंसिंग प्वाइंट, अल्बर्टा (कनाडा) और रुस की दर के एक साल के औसत के आधार पर तय होगा जिसमें मौजूदा तिमाही नहीं शामिल होगी. इस तरह एक अप्रैल से 30 सितंबर तक घरेलू गैस का मूल्य जनवरी से दिसंबर 2014 के औसत मूल्य पर आधारित होगा. सूत्रों ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय इस सप्ताह किसी भी दिन नयी दर की घोषणा कर सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें