नयी दिल्ली : सहारा ने उच्चतम न्यायालय से अपील की कि वह जेल में बंद उसके प्रमुख सुब्रत राय को दी गयी सुविधाएं छह सप्ताह के लिए बढ़ा दें ताकि वह विभिन्न लोगों के साथ धन जुटाने के संबंध में सौदे कर सकें. उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह से इस संबंध में उपयुक्त आवेदन दाखिल करने को कहा. उच्चतम न्यायालय ने पूछा, आपको 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है तो आप बाहर आने के बाद 30,000 करोड़ रुपये का भुगतान कैसे करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.