नयी दिल्ली: महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री जुलाई में 12 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 18,469 पर पहुंच गयी.कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.इससे पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने 16,521 ट्रैक्टर बेचे थे.
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 15 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 17,771 पर पहुंच गयी, जबकि पिछले साल के इसी माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 15,495 ट्रैक्टर बेचे थे.
जुलाई बिक्री के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये कंपनी के मुख्य कार्यकारी राजेश जेजुरिकर ने कहा, इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अच्छी शुरआत की.मानसून सामान्य रहा, जो हमारे उद्योग के लिए फायदेमंद साबित हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.