27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के विनिर्माण क्षेत्र में नया निवेश लगभग रुका हुआ है : सर्वेक्षण

नई दिल्ली : देश के विनिर्माण क्षेत्र में नया निवेश लगभग रुका हुआ है और इनमें से आधी कपंनियों ने संकेत दिया है कि उनकी वित्त वर्ष 2013-14 में बड़ा निवेश करने की कोई योजना नहीं है.पीडब्ल्यूसी और फिक्की के संयुक्त सर्वेक्षण के मुताबिक आर्थिक वृद्धि में नरमी और उत्पादन में कमी के कारण विनिर्माण […]

नई दिल्ली : देश के विनिर्माण क्षेत्र में नया निवेश लगभग रुका हुआ है और इनमें से आधी कपंनियों ने संकेत दिया है कि उनकी वित्त वर्ष 2013-14 में बड़ा निवेश करने की कोई योजना नहीं है.पीडब्ल्यूसी और फिक्की के संयुक्त सर्वेक्षण के मुताबिक आर्थिक वृद्धि में नरमी और उत्पादन में कमी के कारण विनिर्माण कंपनियों सतर्कता बरत रही हैं.

पीडब्ल्यूसी इंडिया के विमल तन्ना ने कहा आर्थिक वृद्धि में नरमी के दौर में कोई अचरज की बात नहीं है कि कंपनियां सतर्कता बरत रही हैं.उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र हालांकि इस अवधि में कारोबारी माडेल और भविष्य की तैयारी में ताल-मेल बिठाने की कोशिश कर रही है.सर्वेक्षण में कहा गया कि कंपनियां अपनी वृद्धि की संभावनाओं के बारे में आश्वस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में मुनाफा बढ़ेगा.

कंपनियों का मानना है कि बाजार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है ओर 60 प्रतिशत कंपनियों मोटे तौर पर उम्मीद करती हैं अगले साल उनकी आयत 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ेगी और मुनाफे में बढ़ोतरी होगी.सर्वेक्षण के दायरे में आयी 73 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि वैश्विक और घरेलू अर्थव्यवस्था में नरमी के कारण ग्राहकों की जरुरतें बदल गईं हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें