मुंबई:सोने का आयात घटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सख्ती बरतने के एक दिन बाद सोने की कीमत एक महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई.
आरबीआई के नए आयात नियमों के बाद प्रति 10 ग्राम सोने की 685 रुपये बढ़कर 28,365 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले 19 जून 2013 को सोने की यह कीमत चल रही थी. आभूषण निर्माता कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखा गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी के शेयर 6.29 फीसदी उछाल के साथ 211.25 रुपये पर बंद हुए. टाइटन इंडस्ट्रीज के शेयर 5.85 फीसदी उछाल के साथ 275.25 रुपये पर बंद हुए. पीसी ज्वेलर्स के शेयर 18.70 फीसदी उछाल के साथ 88.25 रुपये पर बंद हुए.
बाजार के जानकारों के मुताबिक नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि आयातकों को कुल आयातित सोने के 20 फीसदी का उपयोग शुद्ध रूप से निर्यात के लिए ही करना होगा. दिशा निर्देश के बाद कुछ कंपनियों के शेयरों में इंट्रा डे कारोबार में उछाल दर्ज किया गया.
करीब एक माह पहले आरबीआई ने आभूषण निर्माता कंपनियों को सिर्फ निर्यात के लिए सोने का आयात करने की अनुमति दी थी, जबकि घरेलू खपत के लिए सोने की लीजिंग पर रोक लगा दी थी.
चालू खाता घाटा कम करने के लिए सरकार ने सोने की मांग घटाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसका आयात में एक बड़ा हिस्सा होता है. पिछले पांच में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क भी दो बार बढ़ाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.