मुंबई : दुनिया के सबसे बड़े शितल पेय निर्माता कंपनी कोला कोला ने घोषणा किया है कि वह दुनियाभर के अपने लगभग 1600 से 1800 अधिकारियों को हटाकर कंपनी की लागत कम करने का प्रयास करेगा. हटाये जाने वाले अधिकारियों में अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.
कंपनी ने यह भी कहा है कि अटलांटा हेउक्वाटर से कंपनी लगभग 500 अधिकारियों को हटा सकती है. मौजूदा समय में कंपनी के दुनियाभर के दफ्तरों में 1 लाख 30 हजार 600 कर्मचारी काम कर रहे हैं. कंपनी ने अक्तूबर में ही घोषणा की थी कि जल्द ही कंपनी में लागत को कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाये जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.