नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल कंपनी शेनचेन वनप्लस टेक्नोलाजीज ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसका साइनोजेन आपरेटिंग सिस्टम का संस्करण उससे अलग है जिसके लिए माइक्रोमैक्स के पास भारत में इस्तेमाल का विशेष लाइसेंस है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने हाल ही में शेनचेज पर भारत में अपने हैंडसेट बेचने पर रोक लगा दी थी.
अदालत ने गुडगांव स्थित माइक्रोमैक्स इन्फोरमेटिक्स की उस याचिका पर यह रोक लगायी गयी थी जिसमें कहा गया था कि चीन की कंपनी ने उसके विशेष लाइसेंस अधिकार का उल्लंघन किया है. चीन की कंपनी ने अब अदालत में कहा है कि उसके हैंडसेट में साइनोजेन साफ्टवेयर के सीएम 11 एस संस्करण का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि माइक्रोमैक्स का संस्करण अलग है.
शेनचेन की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि माइक्रोमैक्स व साइनोजेन के बीच समझौते का मतलब यह नहीं है कि साइनोजेन भारत में दूसरी मोबाइल कंपनियों से गठजोड नहीं कर सकती. उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं कि हम कारोबार नहीं कर सकते.’ मामले में कल आगे सुनवाई होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.