14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरबपतियों में अलीबाबा के जैक मा की संपत्ति सबसे ज्यादा 18.5 अरब डालर बढ़ी

नयी दिल्ली : प्रमुख ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा की संपत्ति में 2014 में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है. इस अरबपति उद्यमी की संपत्ति वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा 18.5 अरब डालर बढकर 29.2 अरब डालर हो गई. मशहूर निवेशक वारेन बफे इस साल सार्वाधिक लाभ दर्ज करने वाले अरबपतियों […]

नयी दिल्ली : प्रमुख ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा की संपत्ति में 2014 में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है. इस अरबपति उद्यमी की संपत्ति वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा 18.5 अरब डालर बढकर 29.2 अरब डालर हो गई. मशहूर निवेशक वारेन बफे इस साल सार्वाधिक लाभ दर्ज करने वाले अरबपतियों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे.

निजी संपत्ति परामर्शक वेल्थ-एक्स के मुताबिक अंग्रेजी के शिक्षक से अरबपति का सफर तय करने वाले उद्यमी इस साल सबसे अधिक फायदे में रहे. उनकी संपत्ति में 173 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सितंबर में आए अलीबाबा के बेहद सफल आईपीओ और उसके बाद कंपनी शेयरों के अच्छे प्रदर्शन से उनकी संपत्ति बढी है.

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन को 2014 में 13.5 अरब डालर का मुनाफा हुआ जो पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है और इससे उनकी संपत्ति बढकर 72.6 अरब डालर हो गयी. इस बीच विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की निवल संपत्ति 2014 में 10.5 अरब डालर बढी और 83.1 अरब डालर पर पहुंच गयी और वह सबसे अधिक लाभ दर्ज करने वालों की वेल्थ एक्स सूची में तीसरे नंबर पर रहे.

सबसे ज्यादा लाभ कमाने वालों की सूची में शीर्ष पांच में फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और दूरसंचार कंपनी ऐल्टिस के संस्थापक पैट्रिक द्राही भी शामिल हैं. जुकरबर्ग की संपत्ति 8.4 अरब डालर बढकर 33.1 अरब डालर हो गयी जबकि द्राही की संपत्ति 5.1 अरब डालर बढकर 12.9 अरब डालर रही.

वेल्थ एक्स की सबसे अधिक संपत्ति का नुकसान झेलने वालों की सूची में रुसी उर्जा कारोबारी लियोनिड मिखेल्सन सबसे उपर रहे, जिनकी निजी संपत्ति सात अरब डालर घटकर 10 अरब डालर रह गयी. प्राकृतिक गैस उत्पादक नोवातेक के सबसे बडे हिस्सेदार की संपत्ति सात अरब डालर यानी कुल संपत्ति का 41 प्रतिशत घट गयी.

ऐसा रुसी मुद्रा में गिरावट, तेल की कीमत में नरमी और रुस-यूक्रेन संकट की वजह से पश्चिम द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध के कारण हुआ. वर्ष 2014 के दौरान संपत्ति में सबसे अधिक नुकसान दर्ज करने पांच उद्यमियों में साफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी मासायोशी सन, लुई ची वू, अमेजन के जेफ बेजोस और शेल्डन ऐडल्सन शामिल रहे.

मासायोशी की संपत्ति 5.9 अरब डालर घटकर 13.2 अरब डालर, वू की संपत्ति 5.5 अरब डालर घटकर 14.1 अरब डालर, बेजोस की 5.5 अरब डालर घटकर 28.9 अरब और एडल्सन की संपत्ति 5.2 अरब डालर घटकर 30.1 अरब डालर रह गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें