नयी दिल्ली : पेट्रोल में मिलाने के लिए जरुरी इथनाल की आधी से भी कम मात्र खरीदे जाने के बीच पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज तेल कंपनियों से कहा कि वे इथनाल की बाकी मात्र इसी महीने खरीदने के लिए निविदा जारी करें और यथाशीघ्र आपूर्ति की व्यवस्था करें.
पेट्रोल में पांच प्रतिशत इथनाल मिलाने की अनिवार्यता के तहत तेल कंपनियों को 100 करोड़ लीटर इथनाल की जरुरत होती है लेकिन अभी तक केवल 40 करोड़ लीटर ही खरीदा गया है. मोइली ने खुदरा कंपनियों से कहा है कि वे पहले से ही खरीदे गये इथनाल की आपूर्ति तेज करें तथा इथनाल मिश्रण कार्य्रकम के तहत पांच प्रतिशत की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए नये टेंडर जारी कर अतिरिक्त इथनाल खरीदें.
आधिकारिक बयान के अनुसार मोइली ने तीन तेल विपणन कंपनियों के चैयरमेन तथा विपणन प्रभारियों तथा चीनी विनिर्माताओं के संगठन इस्मा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने फमा’ से कहा कि वे पहले से ही खरीदे जा चुके इथनाल की आपूर्ति तेज करने के प्रयास करें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.