10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा की 450 एकड़ जमीन कुर्की में सेबी के हत्थे

नयी दिल्ली : सहारा समूह के खिलाफ निवेशकों का पैसा लौटाने के बहुचर्चित मामले में कुर्की की कार्रवाई के तहत अब तक करीब 52 करोड़ रूपये की नकदी व निवेश सम्पत्ति तथा 450 एकड़ जमीन बाजार नियामक सेबी के कब्जे में आ चुकी है. सहारा की दो कंपनियों को बांडधारकों का 24,000 करोड़ रूपये से […]

नयी दिल्ली : सहारा समूह के खिलाफ निवेशकों का पैसा लौटाने के बहुचर्चित मामले में कुर्की की कार्रवाई के तहत अब तक करीब 52 करोड़ रूपये की नकदी व निवेश सम्पत्ति तथा 450 एकड़ जमीन बाजार नियामक सेबी के कब्जे में आ चुकी है. सहारा की दो कंपनियों को बांडधारकों का 24,000 करोड़ रूपये से अधिक धन वापस लौटाना है. न्यायालय के आदेश के तहत सहारा द्वारा समय से पैसा न जमा कराये जाने पर सेबी ने फरवरी में विभिन्न संपत्तियों एवं खातों पर रोक लगाने के लिए कुर्की और खातों की जब्ती के आदेश पारित किए थे.

सूत्रों ने बताया कि कुर्की के तहत विभिन्न बैंकों में जमा कुल 23 करोड़ रूपये जब्त किए जा चुके हैं. इस राशि को फिलहाल सावधि जमाओं में लगा दिया गया है. सेबी ने म्यूचुअल फंडों एवं डीमैट खातों में किए एक करीब 28 करोड़ रूपये के विभन्न निवेशों को भी कुर्क किया है. सेबी ने कुर्की के आदेशों को पारित करने के बाद सभी बैंकों, डिपाजिटरियों,म्यूचुअल फंडों और एनबीएफसी सहित अन्य इकाइयों को इस कार्रवाई के बारे में सूचित कर दिया था. पूंजी बाजार नियामक ने रिजर्व बैंक से भी अनुरोध किया था कि वह वाणिज्यिक बैंकों के प्रमुखों सहारा समूह से संबंधित खातों के धन को सेबी के एक निर्धारित खाते में हस्तांतरित करने का निर्देश दें.

सेबी ने 600 जिलों के जिलाधिकारियों से भी संपर्क कर उन्हें सहारा से संबद्ध कंपनियों और लोगों को सेबी द्वारा कुर्क की गयी अचल संपत्तियों की बिक्री या हस्तांतरण करने की अनुमति नहीं देने को कहा था. सूत्रों ने बताया कि इसके परिणाम स्वरुप देश के विभिन्न हिस्सों से जिलाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों ने सहारा से संबद्ध 450 एकड़ से अधिक भूमि के ब्यौरे सेबी को उपलब्ध कराए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें