नयी दिल्ली : विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की हाल की जोरदार गिरावट पर नाखुशी जताते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं है, भारतीय रिजर्व बैंक जरुरी कदम उठाएगा.
वित्त मंत्री ने रुपए में गिरावट के बारे में यहां संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, हमारी स्थिति पर निगाह है. रिजर्व बैंक जो भी जरुरी होगा, कदम उठाएगा. हमारे पास अच्छे आर्थिक सलाहकार हैं. जो भी किया जाना चाहिए, हम करेंगे. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप घबराहट में कोई प्रतिक्रिया न दें, यह दुनियाभर में हो रहा है.
आज कारोबार के दौरान रुपये अपने सर्वकालिक निचले स्तर 59.98 प्रति डालर पर आ गया था. बताया जाता है कि रुपये में गिरावट पर अंकुश के लिए रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया. वित्त मंत्री ने इस बात को माना कि अन्य देशों में जो हो रहा है भारत उससे बचा हुआ नहीं है. हम खुश नहीं हैं, जो हो रहा है उससे हम नाखुश हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.