10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वैल्यू होम्स ऑनलाइन बेचेगी फ्लैट, नयी पोर्टल शुरू

मुंबई : टाटा वैल्‍यू होम्‍स ने अपने फ्लैटों को ऑनलाइन बेचने का निर्णय लिया है. टाटा हाउसिंग की अनुषंगी इकाई टाटा वैल्यू होम्स ने इसके लिए एक ई-कामर्स पोर्टल आज शुरू किया है. कंपनी को वर्ष 2015-16 तक इससे 1,000 करोड रुपये की आय होने की उम्मीद है. टाटा हाउसिंग के प्रबंध निदेशक व सीईओ […]

मुंबई : टाटा वैल्‍यू होम्‍स ने अपने फ्लैटों को ऑनलाइन बेचने का निर्णय लिया है. टाटा हाउसिंग की अनुषंगी इकाई टाटा वैल्यू होम्स ने इसके लिए एक ई-कामर्स पोर्टल आज शुरू किया है. कंपनी को वर्ष 2015-16 तक इससे 1,000 करोड रुपये की आय होने की उम्मीद है.

टाटा हाउसिंग के प्रबंध निदेशक व सीईओ ब्रोटिन बनर्जी ने बताया, हमें पिछले कुछ वर्षों के दौरान उपभोक्ताओं के बीच ई-कामर्स प्लेटफार्म पर मकान खरीदने में रुचि देखने को मिली है. ऑनलाइन मकान खरीद माडल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता 30,000 रुपये भुगतान कर tatavaluehome.com पर अपार्टमेंट बुक करा सकते हैं.

मध्यम वर्ग के खरीदारों के बीच सस्ते मकानों की मांग बढी है, इसलिए हमने इस वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि कंपनी को 2015-16 तक इस कारोबार से 1,000 करोड रुपये की आय होने की उम्मीद है. टाटा वैल्यू होम्स ने अभी तक 10 लाख वर्ग फुट से ज्यादा की रिहाइशी जगह बेची है जिससे उसे 300 करोड रुपये की आय हुई है.

कंपनी ने अहमदाबाद, बेंगलूर, मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों में संपत्तियों विकसित की हैं जिनकी कीमत 29.9 लाख रुपये से 59.9 लाख रुपये के बीच है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें