27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक के जमा में 60 प्रतिशत की वृद्धि

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक का जमा चालू वित्त वर्ष में अबतक करीब 60 प्रतिशत बढ़ा है. इसका कारण पोंजी तथा फर्जी योजनाओं से जमा राशि निकालकर बैंकों में जमा करना है. हाल के महीनों में ऐसी कंपनियों के दिवालिया होने के मामले सामने आये हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले वित्त वर्ष की […]

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक का जमा चालू वित्त वर्ष में अबतक करीब 60 प्रतिशत बढ़ा है. इसका कारण पोंजी तथा फर्जी योजनाओं से जमा राशि निकालकर बैंकों में जमा करना है. हाल के महीनों में ऐसी कंपनियों के दिवालिया होने के मामले सामने आये हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में देश के सबसे बड़े बैंक में जमा में कमी दर्ज की गयी थी. बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा कि हाल के दिनों में खासकर पूर्वी राज्यों में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की घटना बढ़ी है. इन घटनाओं को देखते हुए निवेशक अब सुरक्षित रास्ता अपना रहे हैं.

चौधरी ने कहा, ‘‘जमा के लिये लोग अब सुरक्षित रास्ता अपना रहे हैं. देश के विभिन्न भागों में कई पोंजी तथा फर्जी योजनाएं से लोगों का पैसा नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में एसबीआई को इससे फायदा हो रहा है.’’ उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘जमा वृद्धि बेहद मजबूत है. वास्तव में हम इससे अचंभित हैं क्योंकि हमारी जमा दरें उद्योग में कम थी. यह 1.5 गुना बढ़ा है.’’ कुल मिलाकर बैंक की जमा वृद्धि 41,000 करोड़ रूपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 26,000 करोड़ रूपये थी.

वित्त वर्ष 2012-13 में बैंक के पास जमा में 14.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. इस वर्ष अप्रैल में पश्चिम बंगाल में सारदा चिट फंड का मामला सामने आया जिसमें लाखों निवेशकों को चूना लगा. इस मामले के सामने आने के बाद इस प्रकार की गतिविधियों को नियमन के दायरे में लेकर बहस शुरु हुई है. बैंक के पास फिलहाल 50,000 करोड़ रूपये की अतिरिक्त नकदी है. यह पूछे जाने पर कि जमा में उल्लेखनीय वृद्धि से क्या बैंक जमा दरों में कमी कर कर्ज की दर घटाएगा, चौधरी ने कहा कि बैंक इस प्रकार की पेशकश नहीं कर सकता क्योंकि ऐसा करने पर लोग डाक घरों की बचत योजनाओं में पैसा जमा करना पसंद करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें