कॉलेजों या बिजनेस स्कूलों के लिए ब्रांडिंग एक महत्वपूर्ण टूल बन गया है जिसके जरिए वे विद्यार्थियों को अपनी खासियत बताकर दूसरों से अलग दिखा सकते हैं.
रोजगार सेवा प्रदान करने वाली फर्म केली सर्विसेज द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 57 प्रतिशत लोगों ने माना कि नौकरी हासिल करने में शैक्षणिक संस्थान का ब्रांड नाम एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
सर्वेक्षण में आगे कहा गया है कि एक व्यक्ति के करियर के विकास में शिक्षा की गुणवत्ता का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है.
केली सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक कमल कारंत ने कहा, ‘‘ यह देखा गया है कि कुछ निश्चित ब्रांड नाम वाले संस्थानों से पेशेवरों को दिग्गज कंपनियों में नौकरी हासिल करने में फायदा मिलता है. कॉलेजों या बिजनेस स्कूलों के लिए ब्रांडिंग एक महत्वपूर्ण टूल बन गया है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.