नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन आवागमन का भविष्य हैं और जीवाश्म ईंधनों पर भारत की निर्भरता कम करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. गडकरी ने वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की देश में असेंबल पहले इलेक्ट्रिक वाहन ‘एमजी जेडएस ईवी’ को पेश किया. उन्होंने इस वाहन को चलाने का अनुभव भी लिया.
कंपनी के बयान के अनुसार, गडकरी ने इस मौके पर कहा कि भारत एक ऐसे नये युग के मुहाने पर खड़ा है, जो टिकाऊपन से आगे बढ़ेगा. इलेक्ट्रिक वाहन आवागमन के भविष्य हैं और यह बढ़ते प्रदूषण के संकट को रोकने के साथ ही जीवाश्म ईंधनों पर देश की निर्भरता कम करेंगे. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एमजी मोटर इंडिया जैसी निजी कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के सरकार के कदमों को आगे बढ़ा रही हैं.
एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि वह देश में पांच चरणों वाली चार्जिंग पारिस्थितिकी तैयार कर रही है. कंपनी अपने शोरूम में डीसी सुपर-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क बनाने के साथ ही अपने डीलरशिप पर रोड साइड असिस्टेंस यात्रा के दौरान कुछ समय रुककर वाहन चार्ज करने की सुविधा भी तैयार कर रही है. सुपर-फास्ट डीसी चार्जर से ‘जेडएस ईवी’ की बैटरी 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज होगी.
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि फेम-II और बीएस-6 मानकों के जरिये भारत सरकार प्रयास कर रही है कि देश में स्वच्छ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जाये. हम एक छोर से दूसरे छोर तक की पारिस्थितिकी के विकास में सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं. हम बाजार में अग्रणी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के साथ मिलकर यह पारिस्थितिकी तैयार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.