13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बिकवाली से 248 अंक गिरकर सेंसेक्स हुआ चारो खाने चित, निफ्टी भी 11,900 अंक से फिसल गया नीचे

मुंबई : बिजली, तेल एवं गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा सुस्त वृहद एवं वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 248 अंक टूटकर 40,239 अंक पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40,588.81 अंक पर मजबूती […]

मुंबई : बिजली, तेल एवं गैस तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली तथा सुस्त वृहद एवं वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 248 अंक टूटकर 40,239 अंक पर आ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 40,588.81 अंक पर मजबूती के साथ खुला, लेकिन यह जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया. अंत में सेंसेक्स 247.55 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान से 40,239.88 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 0.68 फीसदी के नुकसान से 11,856.80 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारियों ने कहा कि वृद्धि के मोर्चे पर सकारात्मक खबरों के अभाव तथा अमेरिका-चीन तनाव से कमजोर वैश्विक संकेतकों के बीच निवेशक निकासी कर रहे हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक में सबसे अधिक 10.05 फीसदी की गिरावट आयी. पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में 2.66 फीसदी तक का नुकसान रहा. वहीं दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो के शेयर 1.06 फीसदी तक चढ़ गया.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मुद्रास्फीतिक दबाव और कमजोर वृद्धि के दोहरे प्रभाव के बीच निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) द्वारा ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने की संभावना से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 0.84 फीसदी घटकर 2,63,773 इकाई रह गयी है, जो एक साल पहले समान महीने में 2,66,000 इकाई थी.

इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 12 पैसे बढ़कर 70.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. ब्रेंट वायदा 0.33 फीसदी के नुकसान से 64.04 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 फीसदी तथा जापान का निक्की 0.1 फीसदी नुकसान में रहे. सिंगापुर और जकार्ता के बाजारों में भी गिरावट रही. वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.1 फीसदी चढ़ गया. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें