10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पन लाइफ में 21.54 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का काम किया पूरा

नयी दिल्ली : रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरनाम) में 21.54 फीसदी हिस्सेदारी को 3,030 करोड़ में बेचने का काम पूरा कर लिया है. कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस संयुक्त उपक्रम में उसकी साझेदार जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस को ही बेची है. रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में बताया कि आरनाम […]

नयी दिल्ली : रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरनाम) में 21.54 फीसदी हिस्सेदारी को 3,030 करोड़ में बेचने का काम पूरा कर लिया है. कंपनी ने यह हिस्सेदारी इस संयुक्त उपक्रम में उसकी साझेदार जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस को ही बेची है. रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में बताया कि आरनाम में 700 करोड़ रुपये मूल्य की बाकी 4.28 फीसदी हिस्सेदारी को वह भविष्य में बेचेगी.

अनिल धीरूभाई अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल इससे पहले 2,480 करोड़ रुपये में आरनाम में 17.06 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच चुका है. अब तक बेची गयी हिस्सेदारी से रिलायंस कैपिटल को 6,200 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसका उपयोग वह अपने ऋण बोझ को कम करने में करेगी. कंपनी ने बताया कि हिस्सेदारी बेचने के लिए 23 मई, 2019 को निप्पॉन लाइफ के साथ एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे. अब इस 21.54 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के सौदे को पूरा कर लिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें