13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेल को मिला 68 करोड रुपये का सौर बिजली संयंत्र लगाने का ठेका

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने कर्नाटक में सौर बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिये 68 करोड रुपये का आर्डर हासिल किया है. कंपनी को यह अनुबंध कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटड की ओर से दिया गया है. इसके तहत कंपनी को मांड्या के बेलाकवाडी गांव में ग्रिड से जुडा 10 मेगावाट क्षमता का सौर […]

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने कर्नाटक में सौर बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिये 68 करोड रुपये का आर्डर हासिल किया है. कंपनी को यह अनुबंध कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटड की ओर से दिया गया है. इसके तहत कंपनी को मांड्या के बेलाकवाडी गांव में ग्रिड से जुडा 10 मेगावाट क्षमता का सौर बिजली संयंत्र लगाना है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि ठेके के तहत भेल इस परियोजना को पूरी तरह तैयार करेगी. भेल पहले ही महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा तथा उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में कई सौर बिजली परियोजनाएं चालू कर चुकी है.

भेल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी नाम कमा चु‍का है

बीएचईएल, विश्व के प्रमुख संयंत्र उपस्कर आपूर्तिकर्ताओं में स्थान रखते हुए, भारत से इंजीनियरिंग उत्पादों और सेवाओं के बडे निर्यातकों में से एक है. गत वर्षों में, बीएचईएल ने पश्चिम में अमेरिका से लेकर सुदूरपूर्व में न्यूजीलैंड तक संसार के लगभग ६५ देशों में अपने संदर्भ स्थापित किए हैं. बीएचईएल के निर्यात विस्तार में एकल उत्पादों से लेकर सम्पूर्ण विद्युत स्टेशन, विद्युत संयंत्र हेतु टर्नकी संविदाएं, ईपीसी संविदाएं एचवी/ईएचवी सब स्टेशन, सुपरिचित प्रौद्योगिकियों के लिए प्रचालन एवं अनुरक्षण सेवाएं, अवशिष्ट काल निर्धारण (आरएलए) अध्ययन और रीट्रोफिटिंग जैसी विपणन बाद की विशिष्ट सेवाएं, मरम्मत एवं पुनरुद्धार तथा विनिर्माताओं और ईपीसी संविदाकारों को आपूर्तियां शामिल हैं.

बीएचईएल ने विश्व की अग्रणी कम्पनियों से विद्युत और औद्योगिक उपस्करों के क्षेत्रों में आधुनिकतम प्रौद्योगिकियों को आत्मसात और अद्यतन किया तथा अपनाया है . बीएचईएल ने टर्नकी परियोजनाओं को स्वयं सफलतापूर्वक पूरा किया है और उसमें विशाल परियोजनाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के साथ इंटरफेस और कॉम्प्लिमेंट हेतु अपेक्षित लचीलापन है तथा उसने अन्य विनिर्माताओं एवं मूल उपस्कर विनिर्माताओं (ओईएम्स) के डिजाइनों के अनुरुप अंतर्वर्ती उत्पादों का विनिर्माण और आपूर्ति करके अनुकूलनीयता भी प्रदर्शित की है. विद्युत परियोजनाओं के जीर्णोद्धार एवं काल विस्तार के क्षेत्र में सफलता ने बीएचईएल को ऐसी परियोजनाओं के लिए मूल उपस्कर विनिर्माताओं के विश्वसनीय विकल्प के रुप में स्थापित किया है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें