रातू. ईद के मद्देनजर रविवार को रातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की हुई. मौके पर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कांके प्रखंड अंजुमन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी शाहिद अंसारी ने ईद के दिन यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की. इस अवसर पर डीएसपी नवल शर्मा, बीडीओ देव दास दता, सीओ रोहित कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर दिनेश गुप्ता, जिप सदस्य अकलिमा खातून, अखौरी नीरज कुमार, राजेंद्र खलखो, राजेश सिंह, रामचंदर राम, सुरेश गुप्ता, शाहिद अंसारी, राजकिशोर सिंह, अरविंद पांडेय, अमर गुप्ता व देविया उरांव उपस्थित थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.