नई दिल्ली: जर्मन कार कंपनी पोर्शे ने अपनी कार की नयी मॉडल एसयूवी मेकन आज भारत में पेश की. इस वाहन की दिल्ली शोरुम कीमत 1.11 करोड रुपये है. यह नई एसयूवी दो संस्करणों में उपलब्ध होगी, जिसमें मेकन टर्बो व मेकन एस डीजल शामिल है. मेकन टर्बो की कीमत 1.11 करोड रुपये तथा मेकन एस डीजल की कीमत 1 करोड रुपये होगी.
गौरतलब है कि है कि पोर्शे इंडिया, फाक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया की एक इकाई है. भारत में फाक्सवैगन की कारों की मांग काफी है. उच्च परिवार वाले इस कार की फीचर से काफी प्रभावित होते हैं. आये दिन नये मॉडलों का आनंद उठातें हैं. जबरदस्त फीचर के साथ पोर्शे की मेकान एसयूवी कार भी भारतीय कार प्रमियों को काफी प्रभावित करेगी, ऐसा कंपनी का मानना है.
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय बाजारों में उतारे जाने के बाद ग्राहकों के मांग के अनुसार मॉडल की सुविधाओं में सुधार और बदलाव भी किया जायेगा. साथ ही ग्राहकों को इस कार में बेहतरीन एसयूवी का आनंद मिलेगा और आरामदायक सफर का मजा भी मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.