मुंबई: सभी मूल्यवर्ग में स्मार्टफोन की बिक्री बढने से उत्साहित एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने आज कहा कि उसे इस साल स्मार्टफोन की बिक्री ढाई गुनी होने की उम्मीद है. कंपनी ने आज यहां नए स्मार्टफोन एलजी जी.3 पेश किए.
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून क्वोन ने बताया, ‘‘ जी.3 के साथ एलजी ने प्रौद्योगिकी सीमाएं तोडी हैं और हमें इस साल स्मार्टफोन की 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य पार कर जाने की उम्मीद है. पिछले साल यह 800 करोड रपये थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमें कारोबार में अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है और कंपनी एलजी के मोबाइल डिवीजन के लिए भारत में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य को लेकर बढ रही है.’’
क्वोन ने कहा कि एलजी इस साल 20,000-30,000 रपये के दायरे में कुछ और हैंडसेट पेश करेगी. वर्तमान में, कंपनी 6,500 रपये से 65,000 रपये के मूल्य दायरे में फोन की बिक्री करती है.कंपनी द्वारा आज पेश किए गए स्मार्टफोन में 16जीबी वाले माडल की कीमत 47,990 रपये है, जबकि 32जीबी वाले माडल की कीमत 50,990 रुपये है. ये फोन तीन रंगों में उपलब्ध होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.