संवाददाता,रांची हरमू चौक के पास गुरुवार की शाम करीब छह बजे उषा भारती नामक महिला के गले से स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने सोने की चेन खींचने का प्रयास किया. अपराधियों के हाथ में महिला का आधा चेन आया, जबकि आधा महिला के पास ही रह गया. चेन छीनने के बाद तीनों युवक अरगोड़ा की ओर फरार हो गये. उषा भारती रिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ एके महतो की पत्नी हैं. डॉ एके महतो हरमू हाउसिंग कॉलोनी में भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप रहते हैं. क्राइम रेट बढ़ाडॉ महतो के साथ हरमू के लोगों का कहना है कि नये थाना प्रभारी के आने के बाद से इस क्षेत्र में क्राइम रेट बढ़ गया है. आये दिन इस प्रकार की घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रही है. उषा भारती ने बताया कि वह हरमू बाजार से सब्जी खरीद कर अपने दो अन्य सहेली के साथ खड़ी थी. उसी समय स्कूटी पर तीन अपराधी आये और झपट्टा मार कर चेन छीनने का प्रयास किया. उनके हाथ में चेन का कुछ हिस्सा और एक जंतर वाला माला आया. उस माला को अपराधियों ने फेंक दिया.जबकि चेन का कुछ हिस्सा लेकर फरार हो गये. उन्होंने शोर मचाया, लेकिन अपराधी फरार होने में सफल रहे. वह काफी दहशत में है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें घर से सब्जी लाने जाने में भी डर लगने लगा है. ऐसा लगता है कि बाजार जाना छोड़ देना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.