13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीजों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है भारत : वॉन

एजेंसियां, लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच चर्चित तकरार मामूली झगड़े से ज्यादा कुछ नहीं है. भारत घरेलू टीम का ध्यान बंटाने के प्रयास में चीजें बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है. वॉन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखा कि यह थोड़ा दयनीय और दुखद […]

एजेंसियां, लंदनइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच चर्चित तकरार मामूली झगड़े से ज्यादा कुछ नहीं है. भारत घरेलू टीम का ध्यान बंटाने के प्रयास में चीजें बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है. वॉन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखा कि यह थोड़ा दयनीय और दुखद है कि भारत ने जेम्स एंडरसन की रिपोर्ट ऐसे मामले में की है, जो एक मामूली बहस से ज्यादा कुछ नहीं लगता. यह कुछ ऐसा है, जो टेस्ट क्रिकेट के दबाव भरे माहौल में हो सकता है. उन्होंने लिखा कि मेरे लिए दुखद बात यह है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पास जाने से पहले आपस में इस मामले को नहीं सुलझा सके. भारत विश्व क्रिकेट में ताकतवर है, लेकिन खेल को उनसे इस ताकत का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने की जरूरत है और वे यह सुनिश्चित करें कि इसका उपयोग महज अपने फायदे के लिए नहीं करें जैसे कि वे कितने भोले हैं.एंडरसन ने कथित रूप से नाटिघंम में ड्रॉ हुए शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा को धक्का दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. भारतीयों ने कुछ दिन बाद आधिकारिक आरोप लगाया और इंग्लैंड ने भी जवाबी हमले में जडेजा पर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि भारत को सतर्क होना होगा. उन्हें तय करना होगा कि उनके पास काफी सबूत हों, जिससे वे साबित कर सकें कि एंडरसन ने गंभीर रूप से कुछ गलत किया है, वर्ना उन पर आरोप लगेगा कि वे बिना किसी मुद्दे के ही चिल्ला रहे थे या फिर इससे पुष्टि हो जायेगी कि वे सिर्फ इंग्लैंड के इस सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को प्रतिबंधित कराने की कोशिश कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें