नयी दिल्ली : भारत बादाम, अखरोट और दाल सहित 29 अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी कार्रवाई के तहत आयात शुल्क लगाने की समयसीमा को एक बार फिर से 14 दिन के लिए बढ़ा सकता है. इस बात की उम्मीद है कि वाणिज्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले राजस्व विभाग को उच्च शुल्क लागू करने की समयसीमा बढ़ाने की सिफारिश कर सकता है. इसकी वर्तमान समयसीमा दो मई तक की है.
सूत्र ने बताया कि मंत्रालय अमेरिकी उत्पादों के आयात पर जवाबी शुल्क लगाने की समयसीमा को बढ़ाने की अनुशंसा करेगा. वित्त मंत्रालय द्वारा इस सिफारिश को स्वीकार किये जाने के बाद राजस्व विभाग इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करेगा. अमेरिका द्वारा कुछ इस्पात एवं एल्यूमीनियम उत्पादों पर उच्च आयात शुल्क लागू किये जाने के बाद सरकार ने जून, 2018 में जवाबी कार्रवाई के तौर पर इन उत्पादों पर शुल्क लगाने का निर्णय किया था.
इसके बाद से अब तक सरकार छह बार से अधिक मौकों पर समयसीमा बढ़ा चुकी है. यह मुद्दा ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण हो गया है, जब अमेरिका ने सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) के तहत भारतीय निर्यातकों को शुल्क में दी जा रही छूट को वापस लेने का फैसला किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.