7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार का पहला रेल बजट, पूरे देश की टिकी है निगाह

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट, रेल बजट पेश किया जायेगा. इस बजट पर पूरे देश की नजर टिकी है. आम जनता इस बजट को बड़ी आस से देख रही है, उसे उम्मीद है कि जिस नरेंद्र मोदी को उन्होंने इतने उम्मीदों के साथ प्रधानमंत्री बनाया है, वे जरूर कुछ ऐसा करेंगे, […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट, रेल बजट पेश किया जायेगा. इस बजट पर पूरे देश की नजर टिकी है. आम जनता इस बजट को बड़ी आस से देख रही है, उसे उम्मीद है कि जिस नरेंद्र मोदी को उन्होंने इतने उम्मीदों के साथ प्रधानमंत्री बनाया है, वे जरूर कुछ ऐसा करेंगे, जिसमें उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा.

कल पेश किये जाने वाले बजट में क्या नयी घोषणाएं होगीं इस पर अभी कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रेल मंत्री सदानंद गौडा नकदी की तंगी के मद्देनजर कल अपने पहले बजट में नयी ट्रेनों, लाइन तथा सर्वे की घोषणा के मामले में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपना सकते हैं. गौरतलब है कि रेलवे के नकदी प्रवाह में इस समय 26,000 करोड रुपये की कमी महसूस हो रही है.

यात्री किराये की आय में वृद्धि कम हो रही है. इसे देखते हुए बजट में इस मद में अतिरिक्त आय जुटाने की रणनीति की घोषणा की जा सकती है. रेल मंत्री कुछ अव्यवहारिक परियोजनाओं को रद्द कर सकते हैं और कुछ नई प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.

ईंधन की लागत में बढोतरी को देखते हुए सौर उर्जा तथा जैव डीजल जैसे वैकल्पिक उर्जा स्रोत के दोहन का राजग सरकार के पहले रेल बजट में जिक्र हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा का उपयोग चाहते हैं ताकि ईंधन पर निर्भरता कम हो. इसको देखते हुए बजट में रेलवे में अक्षय ऊर्जा के उपयोग के बारे में जिक्र हो सकता है.

गौडा शताब्दी और मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में दरवाजों के स्वचालित बंद होने की पायलट परियोजना की घोषणा कर सकते हैं. ट्रेनों से दुर्घटनावश यात्रियों को नीचे गिरने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये सुरक्षा उपायोंके तहत यह कदम उठाया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें