चंडीगढ: इधर देश में आलू के दाम बढ़ रहें हैं वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न भागों में आलू की बढती कीमतों के बीच पाकिस्तान को अट्टारी-वाघा सडक मार्ग के जरिये हर दिन कम से कम 1,500 से 2,000 टन आलू निर्यात किया जा रहा है. पाकिस्तान में इस समय आलू की भारी तंगी बनी हुई है.
अमृतसर स्थित सब्जी निर्यातक अनिल मेहरा ने आज कहा, निर्यातक पाकिस्तान को प्रतिदिन आलू से लदे 70 से 80 ट्रक भेज रहे हैं. इसमें 1,500 से 2,000 टन आलू होता है. वहां इस सब्जी की भारी मांग है.
मेहरा ने कहा, इस वर्ष पाकिस्तान में आलू की भारी कमी है इस वजह से पाकिस्तान सरकार ने भारत से इसके शुल्कमुक्त आयात की अनुमति दी है. निर्यातकों ने कहा कि जाडे के मौसम में पाले के कारण पाकिस्तान में आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ जिसकी वजह से इस सब्जी की भारी कमी हो गई.
मेहरा ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने इस वर्ष जुलाई तक भारत से आलू के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी है. पाकिस्तान से भारतीय आलू के आयात का आर्डर एक वर्ष से भी अधिक के अंतराल के बाद आया है.
निर्यातक पंजाब और हरियाणा के विभिन्न बाजारों से आलू लेकर निर्यात मांग को पूरा कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.