7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्फोसिस के प्रमुख स्वतंत्र निदेशक किरण मजूमदार शॉ दूसरी दफा मिला कार्यकाल का विस्तार

नयी दिल्ली : प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने किरण मजूमदार-शॉ को मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है. इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनआरसी) की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने […]

नयी दिल्ली : प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने किरण मजूमदार-शॉ को मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है. इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनआरसी) की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2019 से 22 मार्च, 2023 तक के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में मजूमदार-शॉ की दोबारा नियुक्ति पर विचार करने के बाद मंजूरी दे दी. इस पर शेयरधारकों से मंजूरी ली जायेगी.

इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा कि मजूमदार-शॉ की निरंतरता, अनुभव और अंतर्दृष्टि निदेशक मंडल के लिए बहुत मूल्यवान है. वह कंपनी का आने वाले वर्षों में रणनीति के क्रियान्वयन के संदर्भ में मार्गदर्शन करेंगे. नीलेकणि ने कहा कि किरण निदेशक मंडल में एक ताकतवर स्तंभ रही हैं. विशेषकर पिछले 18 महीनों में यह महसूस किया गया है. इस दौरान हमने कंपनी में स्थिरता और विकास पर ध्यान दिया. एनआरसी की अध्यक्ष के रूप में उन्होंने सीईओ और सीएफओ चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मजूमदार-शॉ बायो फार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें