देश में प्याज के दामों में ज्यादा तेजी आने की संभावना नहीं है, क्योंकि देश के पास रबी सीजन का करीब 40 लाख टन प्याज का स्टॉक गोदामों में रखा है. एनएचआरडीएफ के एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी है. नेशनल होर्टिकल्चर रिसर्च डेवलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) एक सोसाइटी है, जो बागवानी फसलों विशेषकर प्याज की उत्पादकता एवं गुणवत्ता सुधारने के लिए किसानों, निर्यातकों एवं अन्य संबद्ध पक्षों को दिशा प्रदान करती है.
* नासिक की हड़ताल खत्म
नासिक में प्याज की नीलामी बुधवार को फिर शुरू होगी. कारोबारियों ने हड़ताल वापस ले लिया है. पल्लेदारों को वेतन भुगतान को लेकर सोमवार और मंगलवार को हड़ताल रही थी. मंगलवार को अधिकारियों, कारोबारियों व श्रमिकों की बैठक में हस हड़ताल को 10 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.