न्यूयार्क : अमेरिका का कैसास शहर वहां आने वाले तूफानों के कारण ज्यादा जाना जाता है. लेकिन इस बार कै सास जिस तूफान के लिए जाना जायेगा वह है- इंटरनेट का तूफान.
इंटरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह बदलने की योजना में है. गूगल हाई-स्पीड इंटरनेट योजना के जरिये दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी. गूगल अपनी इस योजना को अमेरिका के कैसास सहित 11 अन्य शहरों में लागू करने वाली है. गूगल की इस योजना से इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
ब्रेकमैन सेंटर फॉर इंटरनेट एण्ड सोसाइटी,हावर्ड के निदेशक रोब फारिस ने बताया कि इस योजना से इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है.गूगल अगर शहरों को हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करायेगा, तो यह उन कंपनियों के लिए चुनौती बन जायेगी, जो अभी इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं.
गूगल इस योजना पर लगभग 1 बिलियन( 100 करोड़) रुपये खर्च कर रही है इसके लिए 180 सेटेलाइट लांच करने की भी योजना है. सेटेलाइट लांच करना काफी खर्चीला है लेकिन गूगल के बढ़ते बाजार में पैर जमाने के लिए यह जरूरी है. कंपनी का यह कदम बढ़ते बाजार और प्रतिस्पर्धा के दौर में काफी अहम है. गूगल ने फाइवर मार्केट में एक नया बदलाव लाने का मन बना लिया है. गूगल ने इस योजना के विषय में ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन यह बात तय मानी जा रही है कि अंतत: इसका उद्देश्य अधिकाधिक आय अर्जित करना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.