नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 66,625.60 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही. सप्ताह के दौरान जहां इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के बाजार पूंजीकरण में गिरावटआयी वहीं टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइटीसी, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत में इजाफा हुआ.
सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 25,306.88 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,521.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह मारुति की बाजार हैसियत में 14,608.59 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,81,079.45 करोड़ रुपये पर पहुंचगयी. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,030.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,431.19 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में आइटीसी का बाजार पूंजीकरण 7,627.68 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,32,322.95 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 5,510.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,61,263.97 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 2,249.42 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,18,749.36 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 1,728.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,542.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,562.49 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,50,531.99 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरी सप्ताह के दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,859.69 करोड़ रुपये घटकर 2,80,551.12 करोड़ रुपये पर आ गया. एसबीआइ को सप्ताह के दौरान 1,651.04 करोड़ रुपये का ऩुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,29,763.51 करोड़ रुपये रह गया. सप्ताह के दौरान टीसीएस शीर्ष पर बनी रही.
उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आइटीसी, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआइ का स्थान रहा. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 234.38 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 35,657.86 अंक पर पहुंच गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.