13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स उतरा रिकार्ड ऊंचाई से नीचे

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज चार दिन में पहली बार गिरावट आई और सेंसेक्स 167 अंक टूट गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद बिजली, तेल एवं गैस क्षेत्रों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई. पिछले तीन सत्रों में करीब 419 अंक चढने के बाद सेंसेक्स […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज चार दिन में पहली बार गिरावट आई और सेंसेक्स 167 अंक टूट गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद बिजली, तेल एवं गैस क्षेत्रों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई. पिछले तीन सत्रों में करीब 419 अंक चढने के बाद सेंसेक्स रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया था. हालिया तेजी के बाद आज चले मुनाफावसूली के दौर से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 167.37 अंक या 0.68 प्रतिशत टूटकर 24,549.51 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 24,422.33 से 24,777.31 अंक के दायरे में घूमता रहा.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में गिरावट आई. रिलायंस इंडस्टरीज, गेल, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, मारति व महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए. कल सेंसेक्स 24,716.88 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.05 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,318 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि गुरवार को डेरिवेटिव अनुबंध में निपटान को देखते हुये निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया.

मई में बाजार में जो 10.25 प्रतिशत की तेजी आई है, उसके मद्देनजर अब वे मुनाफा काट रहे हैं. दिल्ली के एक शेयर ब्रोकर ने कहा कि आज बाजार में गिरावट की उम्मीद थी, क्यांकि नई सरकार के गठन की वजह से बाजार को जो लाभ होना था, वह हो चुका. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: ने कल शुद्ध रुप से 84.13 करोड रुपये के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें