17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना हुआ महंगा, चांदी सस्‍ता

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बाद सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 27,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 90 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की […]

नयी दिल्ली : वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बाद सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 27,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. एमसीएक्स में सोने के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 90 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 1,059 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार सोने की अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 79 रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 97 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के कारण यहां वायदा कारोबार में सोना कीमतों में तेजी आई. इस बीच सिंगापुर में सोने की कीमत कल के 1,292.04 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर आज 1,292.45 डॉलर प्रति औंस हो गई.

* वैश्विक संकेतों से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 74 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,970 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 530 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 49 रुपये अथवा 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,529 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 8 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख के अनुरुप सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई. इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.43 डालर प्रति औंस हो गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें