मुंबई : बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही. सेंसेक्स 191 अंक चढ़कर 35,160 अंक के करीब तीन महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गया. कंपनियों के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों के बीच बैंकिंग और आईटी शेयरों में लिवाली तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार धारणा मजबूत हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक की बढ़त के साथ 10,700 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार निकल गया. गौरतलब है कि मंगलवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ पर बाजारों में अवकाश रहेगा.
इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर, इन शेयरों की कीमतों में आयी तेजी
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) नीति को सरल करते हुए इसमें और क्षेत्रों को शामिल किया है. इससे भारतीय उद्योग जगत को विदेशी ऋण आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. पिछले सप्ताह उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक शिखर बैठक के बाद अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार की ऊपर चल रहे थे. वित्तीय और प्रौद्योगिकी शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजारों में तेजी रही.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा रिजर्व बैंक द्वारा एफपीआई के लिए बांड में निवेश के नियमों को उदार करने से बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा. बांड प्राप्ति में स्थिरता की उम्मीद में सार्वजनिक बैंकों के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजे अभी तक अच्छे रहे हैं. वृहद संकेतकों में सुधार तथा डॉलर की मजबूती से आईटी उद्योग के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है.
इस बीच, मार्च तिमाही में एचडीएफसी का एकीकृत शुद्ध लाभ 28.63 फीसदी बढ़कर 3,961.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रीयल्टी, पूंजीगत सामान, आईटी और बैंकिंग शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 35,000 अंक के स्तर को छूने के बाद 35,213.30 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में सेंसेक्स 190.66 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 35,160.36 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स का यह स्तर एक फरवरी के बाद का उच्चस्तर है. उस दिन सेंसेक्स 35,906.66 अंक पर बंद हुआ था. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 468.43 अंक चढ़ा था. वहीं, निफ्टी 47.05 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 10,739.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,759 से 10,704.60 अंक के दायरे में रहा. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 633.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 759.21 करोड़ रुपये की बिकवाली की. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.74 फीसदी चढ़ा. ताइवान 0.99 फीसदी, सिंगापुर 1.03 फीसदी ऊपर बंद हुआ. जापान और चीन में आज बाजार बंद थे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे. अप्रैल के बिक्री आंकड़ों से पहले सोमवार को वाहन शेयर मांग में रहे.
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक का शेयर 3.90 फीसदी चढ़कर 362.05 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का चौथी तिमाही का नतीजा उम्मीद से बेहतर रहा है. हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.34 फीसदी का लाभ रहा. टीसीएस 2.22 फीसदी चढ़ गया. एचडीएफसी का शेयर 1.44 फीसदी के लाभ से 1,884.65 रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में कोटक बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, आईटीसी, टाटा स्टील, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, बजाज आटो और हीरो मोटोकार्प भी लाभ में रहे.
हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.18 फीसदी टूट गया. कंपनी ने आगामी महीनों में अपने मुख्य केजी-डी 6 ब्लॉक में तेल एवं गैस उत्पादन बंद करने की घोषणा की है. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में रीयल्टी 1.50 फीसदी, पूंजीगत सामान 1.48 फीसदी, आईटी 1.44 फीसदी, एफएमसीजी 1.35 फीसदी, प्रौद्योगिकी 1.10 फीसदी, बुनियादी ढांचा 0.91 फीसदी, बिजली 0.89 फीसदी, स्वास्थ्य सेवा 0.84 फीसदी, बैंकेक्स 0.43 फीसदी, वाहन 0.39 फीसदी, पीएसयू 0.37 फीसदी और धातु 0.32 फीसदी के लाभ में रहा. स्मॉलकैप 0.89 फीसदी और मिडकैप 0.56 फीसदी ऊपर बंद हुए. मंगलवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ पर बाजारों में अवकाश रहेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.