7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जिट पोल के नतीजों से शेयर बाजार गुलजार,सेंसेक्स 24,000 पार

मुंबई : एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग की सरकार बनने के अनुमान से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 24,000 का स्तर पार कर गया. हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह 320 अंक की बढत के साथ 24,000 से नीचे 23,871.23 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.50 […]

मुंबई : एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग की सरकार बनने के अनुमान से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज पहली बार 24,000 का स्तर पार कर गया. हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह 320 अंक की बढत के साथ 24,000 से नीचे 23,871.23 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.50 अंक के उछाल के साथ 7,108.75 अंक की नई रिकार्ड उंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह सर्वकालिक उच्च स्तर 7,172.35 अंक पर पहुंच गया था. तीन दिन में निफ्टी करीब 450 अंक चढा है. कारोबार के दौरान, तीस शेयरों वाला सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर 24,068.94 अंक को छू गया. शेयर बाजार तीन दिनों से छलांग लगा रहे हैं. तीन दिन में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक की बढत हासिल कर चुका है.

ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘ बाजार की धारणा एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर मजबूत हुई है. निवेशकों को नई सरकार से जबरदस्त उम्मीदें हैं जो अंतिम नतीजों से पहले बाजार में साफ दिख रहा है.’’ बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल में 4.66 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के निर्णय को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की संभावना संबंधी मीडिया रपटें आने के बाद कंपनी का शेयर 10.25 प्रतिशत चढकर 218.80 रपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स की तेजी में योगदान करने वाली अन्य कंपनियों में आरआईएल, हीरो मोटोकार्प, एलएंडटी, ओएनजीसी और टाटा पावर रहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें