नयी दिल्ली : नये वित्त वर्ष के शुरू होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लग गयी है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं. करीब पांच सालों से पेट्रोल और डीजल में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 73.83 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से और डीजल 64.69 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर, व्यसायिक सिलेंडर आैर छोटे सिलेंडरों को सस्ता किया गया है. वित्त वर्ष 2018-19 के पहले ही दिन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर समेत कर्मिशियल सिलेंडर की कीमतों में भी कमी आयी है. तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का एेलान किया है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 35.50 रुपये की कटौती की गयी है, जबकि पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर पर भी 15 रुपये घटाये गये हैं. इसी तरह 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में भी 54 रुपये की कटौती की गयी है.
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के भाव में उछाल के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. एक अप्रैल को पेट्रोल चार साल में सबसे महंगा हो गया, जबकि डीजल के भाव सर्वाधिक ऊंचार्इ पर पहुंच गये हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.58 रुपये प्रति लीटर हो गया. भारतीय बॉस्केट में क्रूड के भाव पिछले महीने औसतन 73 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.