7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी और सस्ता होगा सोना

मुंबई : सोने की कीमतें चालू वित्त वर्ष 2014-15 में घटकर 25,500 से 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगी. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आज कहा कि वैश्विक कीमतों के अनुरुप देश में भी सोना सस्ता होगा. रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में कमी वैश्विक रख के अनुरुप […]

मुंबई : सोने की कीमतें चालू वित्त वर्ष 2014-15 में घटकर 25,500 से 27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगी. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आज कहा कि वैश्विक कीमतों के अनुरुप देश में भी सोना सस्ता होगा. रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में कमी वैश्विक रख के अनुरुप आएगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना घटकर 1,150 से 1,250 डालर प्रति औंस पर आ जाएगा, जो फिलहाल 1,300 डालर प्रति औंस है.’’

इस समय घरेलू बाजारों में सोना 29,500 से 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में चल रहा है. एजेंसी का अनुमान है कि अमेरिका व यूरोक्षेत्र में 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर और बढेगी. इससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डालर मजबूत होगा. हालांकि, एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका में गैर परंपरागत मौद्रिक नीति को धीरे-धीरे बंद किये जाने से ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है और इससे सोने में निवेश हतोत्साहित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें