मुंबई : मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के दम पर आज घरेलू बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहे. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 132 अंक मजबूत होकर 34,578.39 अंक पर रहा.
ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों की निगाहें कल जारी होने वाले तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर लगी हुई हैं.
वैश्विक वित्तीय संस्थान मॉर्गन स्टैनले द्वारा रिपोर्ट में तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि के रफ्तार पकड़ने और सात प्रतिशत पर पहुंच जाने के अनुमान के बाद बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 132.64 अंक यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 34,578.39 अंक पर रहा.
पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 626.25 अंकों की बढ़त ले चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 32.65 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,615.25 अंक पर रहा.
बीएसई से सभी समूह हरे निशान में रहे. तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, वाहन, बैंकिंग, पावर, पीएसयू, धातु, एफएमसीजी और हेल्थकेयर समूहों के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही.
प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल बाजार में 1,409.45 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 1,119.51 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे थे.
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और कोल इंडिया के शेयर 1.75 प्रतिशत तक चढ़े.
इस बीच पंजाब नेशनल बैंक के शेयर करीब नौ प्रतिशत लुढ़ककर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये. बैंक ने कहा था कि घोटाले की कुल राशि 12,700 करोड़ रुपये हो सकती है.
विदेशी बाजारों में फेड प्रमुख की कांग्रेस के साथ पहली चर्चा से उत्साहित वॉल स्ट्रीट के बढ़त में रहने से तेजी रही. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 1.39 प्रतिशत और हांग कांग का हैंग सेंग 0.06 प्रतिशत बढ़त में रहा.
हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 प्रतिशत लुढ़क गया. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 1.58 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.