नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) का चौथी तिमाही शुद्ध लाभ 14.5 प्रतिशत बढ़ गया. चौथी तिमाही के दौरान पिछली तिमाहियों की सब्सिडी भी प्राप्त होने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि जनवरी..मार्च 2013 तिमाही का उसका मुनाफा एक साल पहले की इसी अवधि के 12,670.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,512.81 करोड़ रुपये हो गया.
पेट्रोलियम उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और डीजल की बिक्री सरकार नियंत्रित दाम पर करती है. ये दाम इन उत्पादों के अंतरराष्ट्रीय मूल्य की तुलना में काफी कम होते हैं. इस पर होने वाले नुकसान की आंशिक भरपाई सरकार द्वारा दी जाने वाली नकद सब्सिडी से होती है.
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिये 6.20 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया है.
पूरे वित्त वर्ष 2012.13 के लिये कंपनी ने 5,005.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया है. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3,954.62 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल कारोबार 4,47,096.41 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वर्ष उसका कारोबार 3,98,476.63 करोड़ रुपये रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.