नयी दिल्लीः रिलायंस जियो की आेर से बीते करीब एक साल से अपने उपभोक्ताआें को मुफ्त में काॅलिंग के साथ डाटा सेवाएं दी जा रही हैं. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर कोर्इ उपभोक्ता उसकी सुविधाआें का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करता है, तो उसकी सारी सुविधाएं बंद कर दी जा सकती हैं. जियो ने कहा है कि दिन में 300 मिनट कॉलिंग के बाद उसके पास फ्री वॉइस कॉल बंद करने का अधिकार है, अगर जियो नंबर का व्यावसायिक तौर पर या फिर किसी को झांसे में लेने के लिए उपयोग किया जा रहा हो.
इसे भी पढ़ेंः रिलायंस जियो का 4जी फीचर फोन फ्री में लेना नहीं है आसान, जानिये आखिर क्या है असली पेंच
रिलायंस जियो ने कहा कि रोजाना 300 मिनट्स से ज्यादा कॉल होने पर या एक हफ्ते में 1200 मिनट से ज्यादा कॉलिंग पर या एक महीने में 3000 मिनट से ज्यादा कॉलिंग होने पर (इनमें से जो भी पहले हो) जियो उसे व्यावसायिक इस्तेमाल समझ सकता है. जियो ने इसका जिक्र पोस्टपेड और प्रीपेड पेज के नियम और शर्तों में किया है.
जियो ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि यह प्लान केवल निजी उपयोग के लिए है. रिलायंस जियो लिमिडेड के पास फ्री कॉलिंग सर्विस बंद करने के अधिकार हैं, अगर उसे पता चलता है कि प्लान का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अभी तक कंपनी के पास एेसी कोर्इ शिकायत नहीं आयी है. कंपनी के पास यह पता करने का तंत्र मौजूद है कि जियो नंबर का निजी इस्तेमाल हो रहा है या फिर कोर्इ इसका इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर कर रहा है. अगर कोई उपभोक्ता ऐसा करता है, तो कंपनी उस उपभोक्ता से बात करेगी और जानकारी क्रॉस चेक करेगी. सुविधाएं जारी रखने के लिए प्रीपेड उपभोक्ताआें को रिचार्ज कराना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.