7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक उत्पादन आंकडे आने से पहले सेंसेक्स 86 अंक लुढका

मुंबई: मुद्रास्फीति के आंकडों तथा कंपनियों के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्क रख के बीच आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकार्ड स्तर से नीचे उतर गया और 86 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 86.37 अंक या 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 22,628.96 […]

मुंबई: मुद्रास्फीति के आंकडों तथा कंपनियों के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्क रख के बीच आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकार्ड स्तर से नीचे उतर गया और 86 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 86.37 अंक या 0.38 फीसद की गिरावट के साथ 22,628.96 अंक पर पर बंद हुआ. कल के कारोबार में सेंसेक्स 22,792.49 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.10 अंक या 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 6,776.30 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 6,743.15 अंक भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि सतर्क निवेशकों ने औद्योगिक उत्पादन के आने वाले आंकडांे से पहले उच्च स्तर पर मुनाफा काटा. सोमवार को आंबेडकर जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेगा.

एशियाई बाजारों के कमजोर रख व यूरोपीय बाजार के कमजोरी के रख से खुलने से भी यहां धारणा प्रभावित हुई. रिलायंस इंडस्टरीज के शेयर में 1.65 प्रतिशत की गिरावट आई. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 में नुकसान रहा. भारतीय स्टेट बैंक, मारति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज आटो व हीरो मोटोकार्प में गिरावट रही. एचडीएफसी लि., गेल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदु. यूनिलीवर के शेयरांे में भी गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें