11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज 21 साल में ही बंद होने के कगार पर टाटा की टेलीकॉम कंपनी, तैयारी में जुटे ग्रुप के चेयरमैन

नयी दिल्लीः टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी बंद होने के कगार पर है. बताया जा रहा है कि यह समूह जल्द ही अपना टेलीकॉम कारोबार को बंद कर सकता है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन टाटा टेलीसर्विसेज को पूरी तरह से बंद करने के पक्ष में दिखाई दे […]

नयी दिल्लीः टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी बंद होने के कगार पर है. बताया जा रहा है कि यह समूह जल्द ही अपना टेलीकॉम कारोबार को बंद कर सकता है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन टाटा टेलीसर्विसेज को पूरी तरह से बंद करने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं. कहा यह जा रहा है कि अगर यह कंपनी बंद हो जाती है, तो टाटा संस के 149 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब उसकी एक अनुषंगी कंपनी बंद कर दी जायेगी. बताया यह भी जा रहा है कि ग्रुप की ओर से ऐसा इसलिए किया जायेगा, क्योंकि कंपनी पर 34 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है.

इसे भी पढ़ें: बंद नहीं बल्कि और एडवांस होगी Tata Motors की Nano कार

गौरतलब है कि टाटा ग्रुप ने वर्ष 1996 में अपनी टेलीकॉम कंपनी टाटा इंडिकॉम की स्थापना की थी. अब कंपनी की ओर से बंद करने को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच सवाल यह भी उठने लगे हैं कि क्या महज 21 सालों में ही टाटा की यह टाटा इंडिकॉम नामक टेलीकॉम कंपनी बंद कर दी जायेगी. इसका कारण यह है कि आम तौर पर यह देखा गया है कि टाटा ग्रुप की ओर से किसी भी उद्यम को शुरू करने के बाद जल्द ही उसे बंद नहीं किया जाता है.

मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि अगर टाटा अपने टेलीकॉम कारोबार को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लेती है, तो फिर ग्रुप की बैलेंस शीट पर इसका प्रतिकूल असर देखने को मिलेगा. टाटा के पास जीएसएम और सीडीएमए दोनों तरह की सर्विस हैं. टाटा टेलीसर्विस के पास 45 मिलियन उपभोक्ता हैं और देश के टेलीकॉम मार्केट में 4 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा ने अपने टेलीकॉम कारोबार को बेचने के लिए भारती एयरटेल और जियो से बात की थी, लेकिन बात नहीं बनी. इससे पहले वोडाफोन से भी बात केवल कंपनी के वैल्यूएशन पर अटक गयी.

टाटा अपने डायरेक्ट टू होम सर्विस टाटा स्काई को भी टेलीकॉम के साथ बेचने की प्लानिंग थी, लेकिन तब भी कोई इसको खरीदने के लिए राजी नहीं हुआ था. अब कंपनी इसको पूरी तरह से बंद करने का मन बना चुकी है. इसके लिए एसबीआई और अन्य बैंकों के कंशोर्सियम से ग्रुप बात कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें