मुंबई : शहर के लोग अब एटीएम से पानी भी खरीद सकेंगे और वह भी एक रुपये प्रति लीटर की रियायती कीमत पर. गैर सरकारी संगठन वंदना फाउंडेशन ने मुंबईवासियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सुविधा शुरु की है. इस पानी वेंडिंग मशीन को एक्वाटीएम नाम दिया गया है.
फाउंडेशन के बयान में कहा गया है, एटीएम से हर दिन 1000 लीटर पानी लिया जा सकता है. ग्राहकों के लिए यह पानी एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध होगा. इन जल एटीएम के लिए वंदना फाउंडेशन ने एक अन्य एनजीओ एक्वाक्राफ्ट से हाथ मिलाया है. यह एटीएम यहां मनखुर्द में स्थापित किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.