भारत की टेक्नोलॉजी कंपनी एक्वा मोबाइल्स ने मंगलवार को एक हैंडसेट लांच किया. इस फीचर फोन की कीमत 999 रुपये है . यह देश के कई बड़ी ई कामर्स कंपनियों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.तीन कलर में गोल्ड, व्हाइट और आइरन ग्रे कलर वेरिएंट यह बिकेगी. एक्वा पर्ल का एक डुअल – सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है.
यह 2.4 इंच का डिस्पले है. पर्ल हैंडसेट में वीजीए रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. सबसे बड़ी खासयित इसकी बैटरी है. हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है .इसके अलावा 0.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.