सैमसंग ने फुल मेटल बॉडी के साथ अपना नया गैलेक्सी स्मार्टफोन लांच किया है. फोन की खासियत इसका स्लिम लुक और फुल मेटल बॉडी है जो बेहद कम दाम में उपलब्ध है. सैमसंग की गैलेक्सी A5 और A3 कंपनी के अबतक के स्लीम फोनों में से एक है. फुल मेटल बॉडी के साथ इन फोनों की मोटाई 6.7 एमएम और 6.9 एमएम है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और आईटी मोबाइल कम्यूनिकेसन के हेड जे के शिन ने प्रेस रिलीज के द्वारा बताया कि गैलेक्सी A5 और A3 कंपनी के द्वारा लांच किया गया अबतक का सबसे पतला स्मार्टफोन है. मेटल यूनिबॉडी, बेहतर हार्डवेयर और बेहतरीन सोशल मीडिया एक्सपीरिंयस के साथ यह फोन जागरूक प्रवृति के युवाओं के लिए उपयुक्त फोन है.
देखते हैं इन दोनों फोंनों की खासियत:
सैमसंग गैलेक्सी A5:
5.0 इंच के एमोलेड स्क्रीन वाले गैलेक्सी A5 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. इसमें AF और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रीयरकैामरा लगा है. इन दोनों फोनों में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है जो सैमसंग के अनुसार बेहतरीन सेल्फी क्ल्कि कर सकता है. इसमें गैलेक्सी नोट 4 की तरह वाइड सेल्फी, पाम सेल्फी, एनिमेटेड जीआइएफ, ब्यूटीफेस फीचर, और रीयर कैम सेल्फी का फीचर भी उपल्ब्ध है. कनेक्टीविटी ऑप्सन में इस फोन में 4जी और एलटीई कैट 4 की फैसिलीटी उपलब्ध है. 16जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता है. 2 जीबी के रैम के साथ यह एंड्रायड के 4.4 किटकैट पर काम करता है. नये गैलेक्सी A5 में 2300 एमएएच की बैटरी लगी है.
सैमसंग गैलेक्सी A3:
सैमसंग गैलेक्सी A3 में 4.5 इंच (960×540) की सुपर एमोलेड स्क्रीन लगी है. रीयर कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ है , फ्रंट कैमरा ऑप्सन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ यह एलटीई और 3जी सपोर्ट वर्जन के साथ मौजूद है. इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की हैजो 64 जीबी तक एक्सपेंडिबल है. फोन में 1जीबी के रैम के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें पवार 1900 एमएएच की बैाटरी लगी है. फोन के सेंसर ऑप्स्न में एक्सेलेरोमीटर, प्रोग्जिमीटी, जीओ-मैग्नेटिक, आरजीबी एम्बीएंट लाइट और हॉल सेंसर का फीचर उपलब्ध है. यह 4.0 ब्लूटूथ और एनएफसी ऑप्सन के साथ है.