Realme ने भारत में अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज फ्लूइड डिस्प्ले, चार रियर कैमरे और 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
Realme X2 Pro में 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे महज 35 मिनट में स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा. प्रीमियम कैटेगरी में रियलमी का यह पहला स्मार्टफोन है.
Realme X2 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले – 6.50 इंच
- ऐस्पेक्ट रेशियो – 20:9
- रिजॉल्यूशन – 1080
- प्रोसेसर – 2.96GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस
- ओएस – एंड्रॉयड
- रैम – 8 जीबी
- स्टोरेज – 128 जीबी
- फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा – 64+13+8+ 2 मेगापिक्सल
- बैटरी क्षमता – 4000 एमएएच
Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. यह कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नाटो फुकुसावा मास्टर एडिशन की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है.
Realme X2 Pro की सेल 26 और 27 नवंबर को होगी, लेकिन यह केवल इनवाइट ओनली होगी. वहीं मास्टर एडिशन की बिक्री क्रिसमस के मौके पर शुरू होगी. जल्द ही इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन को रियलमी इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पायेंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो इस हैंडसेट की खरीद पर छह महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई और जियो की ओर से 11,500 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे. इसी तरह फ्लिपकार्ट की ओर से कार्डलेस क्रेडिट का भी ऑप्शन मिलेगा. साथ ही आपको बता दें रियलमी की ओर से रियलमी की वेबसाइट पर पहले 1000 ग्राहकों को 7-डे रिटर्न भी ऑफर किया जा रहा है.
इसी तरह पहली सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को 1,799 रुपये का रियलमी बड्स वायरलेस फ्री मिलेगा. पहली सेल इनवाइट ओनली और ब्लाइंड ऑर्डर रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए होगी. ग्राहकों को इनवाइट्स 21 नवंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 23 नवंबर तक फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर मिलेंगे.