नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में सबसे सस्ती 100 cc बाइक लॉन्च की है. नयी HF Dawn बाइक 2018 मॉडल में कंपनी ने लॉन्च किया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपये है.
हालांकि यह केवल ओडिशा में उपलब्ध है. कंपनी ने बताया कि बहुत जल्द ही इसे देश के अन्य राज्यों में भी लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसे 2017 में बंद कर दिया था, अब कंपनी इसे बीएस 4 मॉडल के साथ फिर से लॉन्च किया है. फिलहाल बाइक अभी दो रंगों, रेड और ब्लैक में उपलब्ध है.
पूरा फिचर्स इस प्रकार है.
* ENGINE
Type Air cooled, 4 – stroke single cylinder OHC
Displacement 97.2 cc
Max. Power 6.15 KW (8.36 Ps) @ 8000 rpm
Max. Torque 0.82 kg-m (8.05 N-m) @ 5000 rpm
Bore x Stroke 50 mm x 49.5 mm
Compression Ratio 9:1
Starting Kick Start
Ignition DC – Digital CDI
* ELECTRICALS
Battery 12 V – 2.5 Ah
Head Lamp 12 V – 35 / 35 W (Halogen Bulb), Round MFR
Tail/Stop Lamp 12 V – 5 / 21 W – MFR
Turn Signal Lamp 12 V – 10 W x 4 nos- MFR, Clear Lens, Amber Bulb
* DIMENSIONS
Length 1965 mm
Width 720 mm
Height 1045 mm
Wheelbase 1235 mm
Ground Clearance 165 mm
Fuel Tank Capacity 9.5 Litre
Reserve 1.4 Litre
Kerb Weight 105 kg