निरसा बाजार: विस्थापित व ग्रामीणों ने जजर्र पथ मरम्मत की मांग को लेकर मंगलवार को पूरनी मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. इसके कारण एमपीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिग का काम प्रभावित हुआ. विस्थापित समिति के महामंत्री राम रंजन मिश्र का कहना है कि हाइवा चलने के कारण पूरनी से मदनडीह गांव जाने वाली सड़क जजर्र हो गयी है.
इस पथ पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी खतरनाक है. यदि पथ की मरम्मत शीघ्र नहीं की गयी, तो दुर्घटना हो सकती है. करीब चार घंटे बाद एमपीएल के बिजेंद्र रंजन, पीआरओ एएम सिंह, राणा प्रताप प्रधान, नीरज प्रसाद समेत कई अधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे और वार्ता की. अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत शुरू करायी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
मौके पर हारू लोहार, हाबू महतो, उत्तम लोहार, आनंद महतो, सपन मंडल, कृष्णा लोहार, सुखदेव, दुलाल समेत काफी संख्या में विस्थापित व ग्रामीण उपस्थित थे.