धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने अपने छात्रवास के लिए पुराने व नये छात्राओं के लिए अलग-अलग रेट जारी किया है. कॉलेज में पहले से अध्ययनरत छात्राओं को पहले की तरह ही 9, 900 रु वार्षिक देना होगा. इसके साथ प्रतिमाह का मेस चार्ज 1500 रुपया अतिरिक्त लगेगा. नयी छात्रओं को एक साल का 15,600 रुपये वार्षिक देने होंगे.
छात्रावास का नया चार्ज छात्रओं के लिए काउंटर पर भेज दिया गया है. प्राचार्य डॉ किरण सिंह ने बताया कि हॉस्टल चार्ज के साथ बिजली, पानी की दर भी शामिल है.
छात्राओं में असंतोष
कॉलेज प्रबंधन के इस आदेश से छात्रएं असंतुष्ट है. नाम न छापने की शर्त पर छात्रओं ने कहा कि महंगाई सबके लिए एक जैसी है तो रेट अलग-अलग क्यों.