रांची: चैती छठ के तीसरे दिन शनिवार को रांची के विभिन्न नदी व तालाबों मेंअस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया गया. इससे पूर्व शाम चार बजे से ही छठ व्रतधारी विभिन्न छठ घाटों में आने लगी थीं.
परपंरागत लोक गीतों के अलावा अन्य लोकगीत के बीच भगवान का ध्यान करते हुए व्रती व उनके परिजन छठ का डाला लेकर घाट पर पहुंचे. कई महिलाओं ने भी डाला को अपने माथों पर रखा था. छठ घाट पर आने के बाद लोगों ने प्रसाद को निकाल कर सूर्य भगवान की तरफ रखा और उनका ध्यान किया. इसके बाद व्रती स्नान कर भगवान के ध्यान में लगी रही. उधर, बटन तालाब में भी छठ का अघ्र्य देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे.
शाम में सूर्यास्त के समय लोगों ने अघ्र्य दिया और भगवान से सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. छठ घाट में कई सेवा संगठनों की ओर से शिविर भी लगाया गया था. डोरंडा बटम तालाब में चंद्रशेखर आजाद छठ पूजा समिति की ओर से शिविर लगाया गया था. समिति की ओर से यहां प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की गयी थी. इस कार्य में अध्यक्ष उमेश बर्मन, मंत्री अनिल कुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, दुर्गा गुप्ता,अजय गिरी, प्रेम वर्मा सहित अन्य सदस्य लगे हुए थे.